*अर्जुन झा*
*जगदलपुर।* बस्तर जिले के बस्तानार विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरगाली में पंचायत प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता उप सरपंच महेश पॉयम ने की। बैठक में पंचायत के सभी वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था, पेयजल संकट, सड़क मरम्मत, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन प्रकरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने को लेकर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। उप सरपंच महेश पॉयम ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों को ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए तथा विकास कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखी जाए। बैठक में उपस्थित पंचायत सदस्यों ने भी अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को सामने रखते हुए समाधान के सुझाव दिए और ग्राम विकास में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
*पंचायत स्तर पर सर्वे के निर्देश*
बैठक के दौरान डिप्टी सरपंच महेश पॉयम ने पंचायत के सभी वार्ड पंचों को अपने-अपने वार्ड में व्यापक सर्वे कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के माध्यम से ग्रामीणों की वास्तविक समस्याओं, आवश्यकताओं एवं मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की जानकारी एकत्र की जाएगी, ताकि भविष्य की विकास योजनाओं को ज़मीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।
