*अर्जुन झा*
*जगदलपुर।* कलेक्टर हरिस एस. तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक के निर्देशानुसार एव जिला शहरी कार्यक्रम प्रबंधक पीडी बस्तिया के मार्गदर्शन मे दिनांक 13 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल जगदलपुर में एनीमिया उन्मूलन अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की सहभागिता से आयोजित किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2026 को मनाया जाता है बालिका दिवस के अवसर पर दिनांक 12 से 30 जनवरी तक एक विशेष स्वास्थ्य कैंप एवं जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।इस अभियान का उद्देश्य समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना, उनके स्वास्थ्य, शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जनभागीदारी को सुदृढ़ करना है। जगदलपुर शहरी स्वस्थ्य केंद्र से आए महिला चिकित्सक डॉ. मौमिता बसाक ने इस विशेष अभियान के अंतर्गत बालिका भ्रूण हत्या की रोकथाम, एनीमिया से बचाव, मासिक धर्म में स्वच्छता, सिकलीन, आयरन फोलिक ऐसिड गोली के उपयोग की विधि के बारे मे विस्तार से बताने के साथ स्वास्थ्य जांच, 110 बालिकाओं का हीमोग्लोबिन परीक्षण कर लक्षणों के आधर उप उपचार किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी अर्चना सैमसंग ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन, संतुलित पोषण, बाल विवाह उन्मूलन तथा रेडी-टू-ईट पोषण आहार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। वहीं, बालिका शिक्षा को सशक्त करने, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को दूर करने की सपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला मिशन समन्वयक निशा पटेल, प्राचार्य वंदना मदनकर वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ मीना बघेल एवं स्वास्थ,विभाग से प्रशांत श्रीवास्तव, यशोधरा, मोहन कश्यप एवं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
