जगदलपुर, 14 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)।
जगदलपुर शहर की इंद्रावती नदी में दो दिन पूर्व बरामद महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मृतका की पहचान पथरागुड़ा निवासी 32 वर्षीय संगीता कश्यप के रूप में हुई है। संगीता पहले मेडिकल कॉलेज डिमरापाल (मेकाज) में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, संगीता पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव से जूझ रही थीं, जिसके चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। परिजनों ने बताया कि 11 जनवरी की दोपहर वह रोज़ाना की तरह पैदल टहलने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटीं। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी बीच इंद्रावती नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां शव की पहचान संगीता कश्यप के रूप में की गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
