वाशिंगटन, 11 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को दोबारा पटरी पर लाने के लिए अमेरिकी कंपनियों को वहां निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, लेकिन उनकी इस पहल को अभी बड़ी तेल कंपनियों का पूरा समर्थन नहीं मिल पा रहा है। शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई उच्चस्तरीय बैठक में दुनिया की प्रमुख तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल ने वेनेजुएला को निवेश के लिहाज से जोखिम भरा करार दिया।
बैठक के दौरान एक्सॉनमोबिल के सीईओ डैरेन वुड्स ने साफ कहा कि वेनेजुएला की मौजूदा राजनीतिक और कानूनी स्थिति स्थिर नहीं है। उनके मुताबिक, पुराने हाइड्रोकार्बन कानून, कमजोर बुनियादी ढांचा और निवेश सुरक्षा की कमी अमेरिकी कंपनियों के लिए बड़ी बाधा बने हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना ठोस सुधारों के वहां पूंजी लगाना घाटे का सौदा हो सकता है।
वुड्स ने कंपनी के पुराने अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि एक्सॉनमोबिल की संपत्तियां पहले भी वेनेजुएला में जब्त की जा चुकी हैं। इसी कारण कंपनी अब किसी भी नए निवेश से पहले पूरी तरह आश्वस्त होना चाहती है। उनका कहना था कि स्थायी सुरक्षा व्यवस्था और कानूनी ढांचे में बड़े बदलाव के बिना आगे बढ़ना मुश्किल है।
वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने बैठक में आक्रामक रुख अपनाते हुए दावा किया कि वेनेजुएला के तेल उद्योग में निवेश के लिए कई कंपनियां तैयार बैठी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसी भी जोखिम भरे निवेश के लिए करदाताओं के पैसे से गारंटी नहीं देगी, हालांकि कंपनियों को हरसंभव सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया।
इन तमाम मतभेदों के बीच एक्सॉनमोबिल ने संकेत दिया है कि वह अंतिम फैसला लेने से पहले जमीनी हालात का आकलन करेगी। कंपनी जल्द ही वेनेजुएला में तेल अवसंरचना और निवेश सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक तकनीकी टीम भेज सकती है। इसके बाद ही निवेश को लेकर कोई ठोस निर्णय लिया जाएगा।
वेनेजुएला मिशन पर ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिकी कंपनियों ने निवेश से किया इनकार
वेनेजुएला मिशन पर ट्रंप को बड़ा झटका, अमेरिकी कंपनियों ने निवेश से किया इनकार
Related Posts
Add A Comment
About Us
दुर्ग–भिलाई और छत्तीसगढ़ की भरोसेमंद खबरों का विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल।
Email: updatedurgbhilai@gmail.com
Mobile: 7000086915
Address: 12/ आई रिसाली सेक्टर, भिलाई, छत्तीसगढ़
Usefull Pages
Disclaimer
DurgBhilaiUpdate.com पर प्रकाशित सभी समाचार, जानकारी और लेख सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। वेबसाइट किसी भी जानकारी की पूर्ण सटीकता, विश्वसनीयता या अपडेट होने की गारंटी नहीं देती। किसी भी निर्णय के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों या विशेषज्ञ सलाह का पालन करें। वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापनों और बाहरी लिंक की जिम्मेदारी संबंधित थर्ड-पार्टी की होगी।
© 2025 DurgBhilaiUpdate.com | Design By Nimble Technology
