*अर्जुन झा*
*जगदलपुर।* शहीद प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा की पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत बरदेला में उनकी प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए उनके अमर योगदान को स्मरण किया।

उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन सर्चिंग अभियान पूर्ण कर लौट रही पुलिस पार्टी को अम्बेली नाला के समीप नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट के माध्यम से निशाना बनाया गया था। यह हमला नक्सलियों की कायरतापूर्ण मानसिकता का प्रतीक था। इस हमले में जिला दंतेवाड़ा में पदस्थ डीआरजी के 9 वीर जवानों तथा 01 वाहन चालक ने राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था। इन बलिदानी जवानों में बरदेला निवासी प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा भी शामिल थे। इन जवानों का यह बलिदान न केवल पुलिस बल बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति का अमिट उदाहरण है। संकल्प मार्च 2026 के अंतर्गत क्षेत्र को नक्सल-मुक्त बनाने की दिशा में शहीद जवानों का त्याग और बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। नक्सलियों के विरुद्ध संघर्ष करते हुए कर्तव्यपथ पर वीरगति को प्राप्त हुए इन जवानों का साहस, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। ऐसे वीर सपूतों के कारण ही आज समाज सुरक्षित है और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता बनी हुई है।कार्यक्रम के दौरान शहीद के सम्मान में उपस्थित जनसमूह द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीद प्रधान आरक्षक बुधराम कोरसा की शहादत को नमन किया गया तथा उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।इस अवसर पर पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं शहीद के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
