*अर्जुन झा*
*बकावंड।* विकासखंड बकावंड अंतर्गत ग्राम मूली में अवैध धान रीसाइक्लिंग का एक बड़ा मामला सामने आया है। बकावंड एसडीएम मनीष वर्मा का नाम सख्त प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर चर्चा में आ गया है। एसडीएम ने यह बड़ा मामला पकड़ा है। राइस मिल से 3000 क्विंटल धान और 870 क्विंटल चावल बरामद हुआ है। राइस मिल को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मूली स्थित लक्ष्मी गणेश राइस मिल में अवैध रूप से धान रीसाइक्लिंग किए जाने की शिकायत प्रशासन को प्राप्त हुई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मनीष वर्मा के निर्देश पर राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान राइस मिल की कांटा पंजी की जांच में चौंकाने वाले साक्ष्य सामने आए। पंजी में वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 0804 को धान सहित तौलने का स्पष्ट उल्लेख मिला, जिससे यह पुष्टि हुई कि राइस मिल में नियमों को ताक पर रखकर धान की रीसाइक्लिंग की जा रही थी।प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर प्रशासन ने अग्रिम जांच पूर्ण होने तक राइस मिल परिसर में भंडारित 3 हजार क्विंटल धान एवं 870 क्विंटल चावल को जप्त करते हुए राइस मिल को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान राइस मिल के पार्टनर अमित गुप्ता मौके पर उपस्थित पाए गए। इसी क्रम में संबंधित वाहन क्रमांक सीजी 17 केटी 0804 को ग्राम मूली में रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर तौल पत्रक की प्रति बरामद हुई, जिसके आधार पर वाहन पर लदे 27.60 क्विंटल धान सहित वाहन को जप्त कर लिया गया। जप्त वाहन एवं धान को कानूनी कार्रवाई हेतु थाना बकावंड के सुपुर्द कर दिया गया है।


