*अर्जुन झा*
जगदलपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने आज सुबह शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट एवं टाऊन हॉल के पीछे बाक्स क्रिकेट के कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने सुबह इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट में चल रहे कार्यो के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर बैडमिंटन कोर्ट के कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं श्याम प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हॉल के पीछे निर्माणाधीन बाक्स क्रिकेट के कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को समय सीमा में कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा बस्तर में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस्तर के होनहार खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को निखारने के प्रयासों में कोई कमी नहीं की जायेगी। इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट और क्रिकेट बाक्स बस्तर के युवाओं के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। इस दौरान रामाश्रय सिंह, गोविंद ईनाणी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, निगम कार्यपालन अभियंता श्री गोपाल भारद्वाज,अमर कश्यप,व अन्य उपस्थित थे।


