*अर्जुन झा*
*जगदलपुर।* नगर के बाल विहार विद्यालय में वार्षिक खेलकूद, पुरस्कार वितरण समारोह एवं वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुजराती समाज जगदलपुर के अध्यक्ष अनिल भाई पटेल तथा विशिष्ट अतिथि बालाजी वार्ड के पार्षद हरीश पारेख उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री गुजराती समाज जगदलपुर के उपाध्यक्ष जयंती भाई सोनी, सचिव जयेश संघाणी, सहसचिव हितेश भाई पटेल सहित कार्यकारिणी सदस्य तथा श्री गुजराती शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनोज चावड़ा, सचिव विकास चावड़ा, सह सचिव होमेश राठौर, अशोक पटेल, भरत भाई पटेल, कपिल कारिया एवं प्रताप भाई भानुशाली उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने की। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों एवं पालकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।
