*अर्जुन झा*
*बकावंड।* कलेक्टर एवं एसपी से शिकायत के बाद प्रशासन स्तर पर जांच जारी रहने के बावजूद गरीब महिला के आवास पर जेसीबी चलवाने वाले सरपंच की दबंगई थम नहीं रही है। अफसरों से शिकायत की जाने को लेकर सरपंच इस कदर गुस्से में हैं कि बदले की भावना से उन्होंने गांव के दो दर्जन व्यापारियों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने का फरमान जारी कर दिया है। मकान खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी दी गई है। जिन व्यापारियों को नोटिस जारी किया गया है वे रोज कमाकर अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं। नोटिस मिलने से करपावंड में तनाव का माहौल है।
पीड़ित विधवा महिला सुकेरी बाई ने सरपंच द्वारा मकान तुड़वा दिए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की, है लेकिन उसे अब तक कोई राहत नहीं मिल पाई है।
वहीं दूसरी ओर सरपंच की दबंगई गांव में लगातार जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से किए जाने पर सरपंच ने फिर दो दर्जन छोटे व्यापारियों को नोटिस जारी कर आवास खाली करने का फरमान जारी कर
दिया है। जिसे लेकर करपावंड में तनाव का माहौल बना हुआ है। खबर है कि प्रशासनिक अधिकारी भी उक्त मामले में अब तक गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। अधिकारी यूं ही मूक दर्शक बने रहे, तो करपावंड में स्थिति किसी भी क्षण विस्फोटक रूप ले सकती है।
*सुकेरी बाई को फंसाने की साजिश*
पीड़ित विधवा महिला सुकेरी बाई ने पिछले दिनों एसपी कार्यालय पहुंच पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा से थानेदार की शिकायत की थी। शिकायत में महिला ने थानेदार पर एकपक्षीय कार्रवाई करने एवं बेवा महिला को अपमानित करने को लगाया गया था। खबर है कि थानेदार भी शिकायत को लेकर महिला से नाराज हो उठे हैं और महिला को झूठे केस में फंसाने के लिए मौके के तलाश में लगे हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेवा के साथ करपावंड के पूर्व सरपंच पति एवं उप सरपंच भी गए थे जिन्होंने भी थानेदार की शिकायत की थी। खबर है कि थानेदार अब कुछ पंचों को शिकायतकर्ता महिला सुकेरी बाई के खिलाफ शिकायत करने के लिए दबाव बना रहे हैं। ऐसे में समय रहते प्रशासन ठोस कदम नहीं उठाता है तो करपावंड में शांति व्यवस्था भंग होने का खतरा बना है।
*विधवा महिला बैठेगी धरने पर*
पीड़ित विधवा महिला सुकेरी बाई ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सरपंच और थानेदार ने दुर्भावना के चलते उसके पट्टे के मकान पर जेसीबी चलवाया है। सुकेरी ने कहा है कि उसका मकान फिर से नहीं बनवाया गया तो वह धरने पर बैठ जाएगी। सुकेरी की तीनों बेटियों ने कहा कि हम लोग इस मकान में कई पीढ़ी से रह रहे हैं इसलिए किसी कीमत पर यह स्थान को खाली नहीं करेंगे। भले चाहे पूरे परिवार को जान क्यों न गंवानी पड़े।
