*अर्जुन झा*
*जगदलपुर।* बस्तर संभाग का अबूझमाड़ क्षेत्र हालांकि सुरक्षा बलों के लगातार कैंप बनाने के बाद उतना अबूझ नहीं रह गया है, फिर भी बड़े जनप्रतिनिधियों की आमद रफ्त से यह क्षेत्र अब तक अछूता रहा है। पहली बार अबूझमाड़ के सुदूर एवं अति दुर्गम गांवों बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम मंडावी ने कदम पड़े। अपने विधायक को अपने सामने साक्षात देख इन गांवों के ग्रामीण न सिर्फ हैरान हो उठे, बल्कि खुशी के मारे झूमने भी लगे।
दरअसल बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले और बीजापुर जिले की सीमाओं में फैला अबूझमाड़ क्षेत्र अपने नाम के अनुरूप ही अबूझ माना जाता रहा है। अबूझमाड़ियों की अपनी अलग ही दुनिया है, जहां वे अपने आप में मस्त और मगन रहते हैं। दैनिक जरूरत का सामान वे नजदीकी बड़े गांव में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से खरीद ले जाते हैं, बाकी जरूरतें वे वनोपजों से पूरी कर लेते हैं। शेष दुनिया से अबूझमाड़ियों को कोई वास्ता ही नहीं है। वे आज भी रोजी रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं। मगर अब धीरे धीरे ही सही उन तक ये सुविधाएं पहुंचने लगी हैं। अबूझमाड़ नक्सलियों का गढ़ रहा है। सुरक्षा बलों ने इस गढ़ को ढाहते हुए अबूझमाड़ के दुर्गम गांवों तक पहुंच बना ली है। कई गांवों में सुरक्षा बलों के कैंप स्थापित हो चुके हैं, जिनके जरिए वहां के लोगों को कुछ हद तक सड़क, पानी और इलाज की थोड़ी बहुत सुविधा मिलने लगी है। बीजापुर के कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने बीते मंगलवार 13 जनवरी को इंद्रावती नदी पार अबूझमाड़ के घने जंगलों से सटे बीजापुर जिले के अत्यंत दुर्गम और दूरस्थ आदिवासी गांवों का ऐतिहासिक दौरा किया। यह दौरा विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ इन क्षेत्रों के लिए पूरी तरह से ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि अब तक किसी भी विधायक ने इन गांवों तक पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे मुलाकात नहीं की थी और उनकी समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से नहीं सुना था।
*इन गांवों में पहुंचे मंडावी*
विधायक विक्रम मंडावी ने ग्राम बांगोली, सतवा, बेलनार, चिडंगेर, पोनोडवाया, पल्लेवाया, ताकिलोड, बोडगा, रेखावाया, जाडका, करकावाया, ईतामपार छोटेपल्ली, बड़ेपल्ली, गुडरा किसकेल, कोलनार, ताडवला, मरामेटा, मिरदीनपल, डूंगा, बेड़मा, बैल, धर्मा और मरकापाल सहित कई अन्य गांवों का भ्रमण किया। ये गांव अबूझमाड़ के सबसे दुर्गम इलाकों में बसे हुए हैं, जहां पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है। यहां आज भी सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं लगभग नहीं हैं। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से खुले दिल से अपनी पीड़ा साझा की। ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी से बच्चों के लिए स्थायी स्कूल भवन और नियमित शिक्षकों की उपलब्धता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, ताकि बीमारियों से जूझते ग्रामीणों को दूर-दराज अस्पताल न जाना पड़े। घने जंगलों में सड़कों का अभाव होने से स्कूल, बाजार और अस्पताल तक पहुंच बेहद कठिन है। इसलिए पक्की सड़कों का निर्माण किया जाए। नदी-नालों के दूषित पानी पर निर्भरता खत्म करने के लिए हैंडपंप, ट्यूबवेल और जल स्रोतों की व्यवस्था की जाए। गांवों में बिजली पहुंचाई जाए। स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक रोजगार सृजन, ताकि युवा पलायन न कर सकें। आदि मांगे प्रमुख है।
*विक्रम ने किया वादा*
विधायक विक्रम मंडावी ने ग्रामीणों को पूरा भरोसा दिया कि वे जिला प्रशासन बीजापुर और सरकार से तत्काल संपर्क करेंगे और इन सभी मांगों को प्राथमिकता से पूरा करवाने के लिए ठोस प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अबूझमाड़ के ये गांव सालों से विकास से वंचित रहे हैं। अब समय आ गया है कि सरकार की सभी योजनाएं और सुविधाएं इन गांवों तक पहुंचें। मैं ग्रामीणों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
*खुशी से नाचने लगे ग्रामीण*
इससे पहले विधायक के गांवो में पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने जगह-जगह बाजे बजाकर, नाच गाकर और फूल-मालाओं से विधायक मंडावी का स्वागत किया। और पारंपरिक नृत्य-गान से उनका अभिनंदन किया। बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी उत्साहित नजर आए। कई ग्रामीणों ने भावुक होकर कहा- पहली बार कोई विधायक हमारे गांव आया है, हमारी बात सुनी है। अब उम्मीद जगी है कि हमारे गांव का विकास होगा और हम मुख्यधारा से जुड़ पाएंगे।
दौरे के समापन पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा- ये गांव अबूझमाड़ के दिल में बसे हैं। यहां के आदिवासी भाई-बहन सालों से मुख्यधारा से कटे हुए हैं। मैंने ग्रामीणों से वादा किया है कि उनकी हर समस्या का समाधान करवाऊंगा। विकास की रफ्तार अब इन गांवों तक जरूर पहुंचेगी।
यह दौरा न केवल विधायक विक्रम मंडावी की जन-कल्याण और आदिवासी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि अबूझमाड़ के आदिवासियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण भी लेकर आया है। जल्द ही इन गांवों में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। विधायक विक्रम मंडावी के इस दौरान जिला पंचायत सदस्य लच्छू राम मौर्य, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुखदेव नाग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भैरमगढ़ के अध्यक्ष नकुल ठाकुर, सहदेव नेगी, मोहित चौहान सहित अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता साथ रहे।













