भिलाई, 14 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। इस्पात नगरी भिलाई में यातायात सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत दुर्ग पुलिस द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर हेलिपैड ग्राउंड, सिविक सेंटर में “संस्कृति से सुरक्षा की ओर” थीम पर भव्य पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक पर्व के माध्यम से नागरिकों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के पालन एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग, दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल एवं यातायात सलाहकार दिनेश टांक विशेष रूप से उपस्थित रहे। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने अपने उद्बोधन में विभिन्न देशों के उदाहरणों का उल्लेख करते हुए अनुशासित यातायात व्यवस्था को जीवन का अभिन्न अंग बनाने पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने नागरिकों को वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ड्रिंक एंड ड्राइव से परहेज तथा सभी यातायात नियमों के कड़ाई से पालन का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित नागरिकों और बच्चों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की सामूहिक शपथ भी दिलाई। आईजी रामगोपाल गर्ग ने सुरक्षित, संयमित और जिम्मेदार वाहन संचालन को सड़क सुरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। वहीं कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अभिभावकों से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने देने और हेलमेट के अनिवार्य उपयोग की अपील की।
कार्यक्रम में देव संस्कृति स्कूल की छात्राओं द्वारा शास्त्रीय नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिन्हें मोमेंटो एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। यातायात जागरूकता में योगदान देने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों—दिशा इंस्टिट्यूट, वायआई से हर्ष जैन, आशु पांडे, वसीम खान सहित अन्य—को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर विंटेज वाहनों की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। रॉयल एनफील्ड व टीवीएस द्वारा हेलमेट आधारित सेफ्टी राइडिंग स्टॉल तथा स्कोडा, हुंडई और टाटा द्वारा सीट बेल्ट जागरूकता स्टॉल लगाए गए। बच्चों के लिए झूले व मनोरंजन की व्यवस्था भी की गई।
मौके पर यातायात पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट, ट्रिपल सीटिंग व रैश ड्राइविंग से होने वाली दुर्घटनाओं पर आधारित जागरूकता झांकियां प्रदर्शित की गईं। मकर संक्रांति के अवसर पर नागरिकों को नि:शुल्क खिचड़ी, तिल-गजक, लड्डू, चॉकलेट और पतंग वितरित की गई।
लगभग 1200 नागरिकों की सहभागिता वाले इस आयोजन में सभी अतिथियों व नागरिकों ने सामूहिक रूप से पतंग उड़ाकर पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया। यह कार्यक्रम संस्कृति के साथ सड़क सुरक्षा का प्रभावी संदेश देने वाला प्रेरणादायक आयोजन सिद्ध हुआ।
