उतई, 14 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम बठेना में चोरों ने एक शिक्षिका के सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया, वहीं पहचान छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर डीवीआर भी साथ ले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता चंचल साहू शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खम्हरिया में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और अपने माता-पिता के साथ ग्राम बठेना में रहती हैं। 10 जनवरी की शाम करीब 4 बजे वह अपने माता-पिता के साथ अपनी बहन के घर धनोरा (जिला दुर्ग) गई थीं। घर में ताला लगाकर सभी बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
12 जनवरी की सुबह करीब 7:30 बजे गांव के पोषण साहू ने फोन कर उन्हें घर का ताला टूटा होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही चंचल साहू अपने माता-पिता और जीजा अरुण कुमार साहू के साथ घर पहुंचीं, जहां मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी मिली और घर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारियों के ताले तोड़कर अंदर रखा सामान बाहर फैला दिया गया था।
पीड़िता के अनुसार, घर से एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के झुमके, पुराने उपयोग के दो चांदी के सिक्के और करीब 50 हजार रुपये नकद चोरी हुए हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 75 हजार रुपये आंकी गई है। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाकर डीवीआर भी अपने साथ ले लिया, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो सके।
घटना की सूचना पर पाटन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही
