दुर्ग, 14 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। दुर्ग जिले में मंगलवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जामुल से नंदिनी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके परखच्चे उड़ गए।
इस हादसे में प्रवीण कुमार नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नंदिनी–जामुल रोड पर हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।
