भिलाई, 05-01-2025। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की पूरी टीम ने आज भिलाई नगर निगम के आयुक्त श्री राजीव कुमार पाण्डेय जी से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर आयोग के पदाधिकारियों ने आयुक्त श्री पाण्डेय जी को उनके दायित्वों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
मुलाकात के दौरान जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार झलरिया जी, प्रदेश सचिव श्री नागेंद्र सूर्यवंशी जी तथा जिला उपाध्यक्ष श्री गोल्डी रोनाल्डो जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से नगर विकास, नागरिक सुविधाओं और सामाजिक न्याय से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।
आयुक्त श्री राजीव कुमार पाण्डेय जी ने आयोग की पहल की सराहना करते हुए मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में सहयोग का आश्वासन दिया। यह भेंट सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
