दुर्ग, 05 जनवरी। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे जनसामान्य लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनदर्शन के दौरान कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अवैध कब्जा, आवासीय पट्टा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन, सीसी रोड निर्माण, ऋण पुस्तिका सुधार, आर्थिक सहायता सहित अनेक मांगें शामिल रहीं। कलेक्टर ने सभी मामलों में संबंधित विभागों को शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम पंचायत मुड़पार के सरपंच व ग्रामीणों ने नव स्थापित हैवी क्रेशर मशीन से उत्पन्न धूल व शोर के कारण जनजीवन प्रभावित होने की शिकायत की। आबादी क्षेत्र में मशीन स्थापित होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इस पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को क्रेशर मशीन को आबादी क्षेत्र से दूर स्थानांतरित करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
अहिवारा बस स्टैंड क्षेत्र के वार्डवासियों ने मुख्य सड़क पर अवैध रूप से फल विक्रेताओं एवं अन्य दुकानों के लगने से आवागमन में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। महिलाओं, बुजुर्गों, स्कूली बच्चों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आए दिन जाम की स्थिति बन रही है। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अहिवारा को स्थल निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्राम उमरपोटी के ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर बिना चिमनी संचालित ईंट भट्टी से फैल रहे प्रदूषण को लेकर शिकायत की। धुएं व डस्ट से स्वास्थ्य और फसलों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह ग्राम पंचायत भेड़सर में ठेठवार तालाब के डूबान क्षेत्र व तालाब पार पर अवैध कब्जे की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को परीक्षण कर कार्रवाई करने को कहा। वहीं ग्राम डुमरडीह के किसानों ने शासकीय भूमि पर अवैध प्लाटिंग से खेतों का रास्ता बंद होने की समस्या बताई, जिस पर एसडीओ दुर्ग को निरीक्षण कर मार्ग बहाल कराने के निर्देश दिए गए।
जनदर्शन में कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
