दुर्ग, 05 जनवरी।
गाइडलाइन दरों में की गई अत्यधिक वृद्धि को लेकर जमीन कारोबारियों एवं छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत ने आज मंत्री कार्यालय जीवन प्लाजा, दुर्ग में मंत्री यादव से भेंट कर अपनी आपत्तियां दर्ज कराईं। इस दौरान जिलामूल्यांकन समिति को सौंपे गए दावा-आपत्ति आवेदनों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।
कमलेश सिंह राजपूत ने मंत्री यादव को अवगत कराया कि पूर्व में उनकी मध्यस्थता से दुर्ग जिले के जमीन कारोबारियों एवं किसान मितान महासंघ के पदाधिकारियों की वित्त मंत्री से रायपुर निवास में मुलाकात हुई थी। उस बैठक में 31 दिसंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने तथा उसके पश्चात उचित निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया गया था।
इसी क्रम में आज की मुलाकात के दौरान मंत्री यादव से आग्रह किया गया कि कलेक्टर के साथ बैठक आयोजित कर दावा-आपत्ति की प्रगति पर चर्चा हेतु निर्देश दिए जाएं। इस पर मंत्री यादव ने सभी को आश्वस्त करते हुए शीघ्र बैठक आयोजित करने के निर्देश कलेक्टर को देने एवं उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया। बैठक के समापन पर मंत्री यादव ने उपस्थित सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
किसान मितान महासंघ की अति आवश्यक बैठक 4 जनवरी को दुर्ग में
छत्तीसगढ़ किसान मितान महासंघ द्वारा किसान हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हेतु 4 जनवरी 2026 (रविवार) को एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। महासंघ के जिला संयोजक राजेश शुक्ला एवं प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सिंह राजपूत ने बताया कि यह बैठक दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय, दुर्ग के समीप आयोजित होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से धान खरीदी की लिमिट एवं खरीदी की समय-सीमा में वृद्धि, जमीन की खरीदी-बिक्री हेतु लागू नई शासकीय गाइडलाइन दरों में की गई अत्यधिक बढ़ोतरी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। बैठक के माध्यम से किसान हित में महासंघ की आगामी रणनीति और कार्ययोजना तय की जाएगी।
महासंघ ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर अपने सुझाव एवं मार्गदर्शन देने की अपील की है।
