यमुनानगर, 12 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भंगेड़ा के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के ग्रामीण सहम गए और तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव भंगेड़ा निवासी 27 वर्षीय अनुज शर्मा और उसके मित्र 35 वर्षीय सतपाल, निवासी मुजाफत कलां, के रूप में की है। बताया गया कि अनुज अपने दोस्त सतपाल को उसके घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान गांव के पास यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम आज कराया जाएगा।
गौरतलब है कि अनुज शर्मा की महज तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। वह पेशे से डेंटल तकनीशियन था और अपनी खुद की दुकान खोलने की तैयारी कर रहा था। इस हादसे ने दोनों परिवारों में मातम का माहौल पैदा कर दिया है।
