जम्मू, 12 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ड्रोन गतिविधियों में अचानक इजाफा होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गनिया-कलसियां गांव के ऊपर ड्रोन की मौजूदगी दर्ज की गई। इसके अलावा खब्बर गांव (तेरियाथ क्षेत्र) में भी एक अन्य ड्रोन नजर आया। सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर स्थित चक बाबराल गांव के ऊपर ड्रोन जैसी वस्तु कुछ समय तक मंडराती देखी गई, जबकि पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में भी एलओसी के पास संदिग्ध ड्रोन गतिविधि सामने आई है।
नौशेरा सेक्टर में ड्रोन दिखाई देने के तुरंत बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभालते हुए एमएमजी और एलएमजी हथियारों से फायरिंग की। सेना की त्वरित कार्रवाई से यह संकेत मिलता है कि किसी भी तरह की घुसपैठ या हथियार गिराने की कोशिश को नाकाम करने के लिए बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।
सांबा सेक्टर में ड्रोन की गतिविधि को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि एक दिन पहले इसी क्षेत्र में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप गिराने की कोशिश की गई थी। तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने पिस्तौल, मैगजीन, चीनी ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थी।
लगातार अलग-अलग सेक्टरों में ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार से किसी बड़ी साजिश की आशंका है। अधिकारियों का मानना है कि पारंपरिक घुसपैठ में नाकामी के बाद अब पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने की रणनीति अपना रहा है। फिलहाल पूरे सीमावर्ती क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और निगरानी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।
पाकिस्तान की नापाक हरकत: सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर ड्रोन घुसपैठ, सेना ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पाकिस्तान की नापाक हरकत: सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर ड्रोन घुसपैठ, सेना ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
Related Posts
Add A Comment
About Us
दुर्ग–भिलाई और छत्तीसगढ़ की भरोसेमंद खबरों का विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ पोर्टल।
Email: updatedurgbhilai@gmail.com
Mobile: 7000086915
Address: 12/ आई रिसाली सेक्टर, भिलाई, छत्तीसगढ़
Usefull Pages
Disclaimer
DurgBhilaiUpdate.com पर प्रकाशित सभी समाचार, जानकारी और लेख सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से हैं। वेबसाइट किसी भी जानकारी की पूर्ण सटीकता, विश्वसनीयता या अपडेट होने की गारंटी नहीं देती। किसी भी निर्णय के लिए कृपया आधिकारिक स्रोतों या विशेषज्ञ सलाह का पालन करें। वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापनों और बाहरी लिंक की जिम्मेदारी संबंधित थर्ड-पार्टी की होगी।
© 2025 DurgBhilaiUpdate.com | Design By Nimble Technology
