नई दिल्ली, 12 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस के वसंत विहार थाना स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पालम मार्ग इलाके में हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर और आदतन अपराधियों मोहम्मद नदीम और रविंदर को गिरफ्तार किया है, जिन पर पहले से ही लूट, चोरी, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट समेत कुल 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए चार बैग बरामद किए हैं, जिनमें 1.12 लाख रुपये नकद, एक आईपैड, एयरपॉड्स की जोड़ी और वारदात में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार शामिल है।
पुलिस के अनुसार, 10 जनवरी 2026 की रात करीब 11 बजे शिकायतकर्ता एफ. हुसैन अपनी कार पालम मार्ग स्थित अलकौसर रेस्टोरेंट के पास खड़ी कर कार के अंदर आराम कर रहे थे, जबकि उनके परिजन रेस्टोरेंट में डिनर कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी वहां पहुंचे और अपनी कार शिकायतकर्ता की गाड़ी के पीछे खड़ी कर दी। एक आरोपी ने कार का पिछला शीशा तोड़ दिया, जबकि दूसरे ने हुसैन को जबरन काबू में लेकर कार के अंदर धकेल दिया। इसके बाद आरोपी चार बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही वसंत विहार थाने में एफआईआर क्रमांक 7/26, धारा 309/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के लिए इंस्पेक्टर राहुल रोशन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी सर्विलांस और वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर दया बस्ती, इंदरलोक और आसपास के इलाकों में छापेमारी की।
सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया और उनकी निशानदेही पर लूटी गई नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कार बरामद कर ली।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मोहम्मद नदीम पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में लूट और हत्या के प्रयास के 9 मामले दर्ज हैं, जबकि रविंदर पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े 4 केस पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को आदतन अपराधी बताते हुए आगे की जांच तेज कर दी है।
