पालघर, 11 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे बताया गया है।
शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट आए इन झटकों के बाद एहतियातन लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में लोग काफी देर तक घरों में वापस जाने से घबराते रहे। हालांकि राहत की बात यह रही कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
इससे पहले उत्तर भारत में भी भूकंप की गतिविधियां दर्ज की गई थीं। शुक्रवार देर रात जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.3 बताई गई। मौसम विभाग के अनुसार उस भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में स्थित था और इसकी गहराई करीब 110 किलोमीटर थी। कश्मीर के कुछ इलाकों में झटकों के कारण लोग नींद से जाग गए, हालांकि वहां भी किसी तरह के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई।
विशेषज्ञों के अनुसार कश्मीर सहित उत्तर भारत का यह क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और अतीत में यहां कई बार बड़े भूकंप आ चुके हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
