मुंबई, 10 जनवरी (दुर्ग भिलाई अपडेट)। महानगर के गोरेगांव पश्चिम स्थित भगत सिंह नगर में देर रात एक रिहायशी मकान में आग लगने से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई। घटना के समय घर में मौजूद लोग सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिल सका।
आग लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची मुंबई फायर ब्रिगेड ने बिजली की सप्लाई कटवाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, यह आग ग्राउंड प्लस एक मंजिला मकान में लगी थी। आग मुख्य रूप से ग्राउंड फ्लोर पर बिजली की वायरिंग और घरेलू सामान तक सीमित रही, जबकि पहली मंजिल के एक कमरे में मौजूद तीन लोग आग की चपेट में आ गए। उनके कपड़ों में आग लगने से वे बुरी तरह झुलस गए।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तीनों को बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा केयर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के आरएमओ डॉ. मोइन ने बताया कि तीनों की मौत अस्पताल लाए जाने से पहले ही हो चुकी थी।
मृतकों की पहचान हर्षदा पावसकर (19), कुशल पावसकर (12) और संजोग पावसकर (48) के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं।
फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पूरी तरह बुझा दी है। हादसे के कारणों की जांच जारी है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
