जमुई (बिहार): पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत सिमुलतला स्टेशन के पास शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जसीडीह से झाझा की ओर जा रही एक सीमेंट लदी मालगाड़ी के आठ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद हावड़ा-किऊल रेलखंड के अप और डाउन, दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना सिमुलतला स्टेशन के पास पुल संख्या 676 (टेलवा बाजार हाल्ट) पर हुई। हादसा इतना जोरदार था कि मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरकर पुल के पास ही फंस गए, जबकि इंजन झटके के साथ डिब्बों से अलग होकर करीब 400 मीटर आगे जाकर रुका। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
हादसे के कारण इस रूट से गुजरने वाली करीब दो दर्जन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रात के समय सफर कर रहे हजारों यात्रियों को कड़ाके की ठंड में स्टेशनों पर फंसना पड़ा। रेलवे ने एहतियात के तौर पर कई प्रमुख ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं, जबकि कुछ को बीच में ही रोक दिया गया है।
युद्धस्तर पर बहाली का कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेन (ART) और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि:
”लाहाबन और सिमुलतला के बीच ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है। हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द अप और डाउन लाइन को चालू करने की है।”
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच जरूर कर लें।
