चित्रदुर्ग, 25 दिसंबर: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में गुरुवार की सुबह एक रूह कंपा देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। हिरियूर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर एक स्लीपर बस और कंटेनर ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद बस में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में ट्रक चालक सहित 17 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है।
नींद में ही काल के गाल में समा गए यात्री
जानकारी के अनुसार, सीबर्ड टूरिस्ट की यह स्लीपर बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी। हादसे के वक्त (तड़के करीब 3 बजे) बस में सवार 32 यात्री गहरी नींद में थे। पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित कंटेनर ने डिवाइडर लांघकर बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर सीधे डीजल टैंक के पास हुई, जिससे निकली एक चिंगारी ने पल भर में पूरी बस को आग के गोले में तब्दील कर दिया।
बचाव और हताहतों का विवरण
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
हताहत: मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। कई शव इस कदर जल चुके हैं कि उनकी पहचान के लिए अब डीएनए (DNA) टेस्ट का सहारा लिया जाएगा।
घायल: कई यात्री बस से कूदकर जान बचाने में सफल रहे, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बचाव: बस का चालक, कंडक्टर और सफाईकर्मी सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।
पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और पीड़ितों के लिए सहायता राशि की घोषणा की:
मृतकों के परिजनों को: 2 लाख रुपये।घायलों को: 50,000 रुपये।
आईजीपी रविकांत गौड़ा ने घटनास्थल का मुआयना किया और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।
