पटना, 20 नवंबर। बिहार की राजनीति में नया अध्याय जोड़ते हुए नीतीश कुमार ने गुरुवार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देसी अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। समारोह समाप्त होते ही उन्होंने पारंपरिक गमछा हवा में लहराया, जिसे देखकर उपस्थित लोगों में उत्साह की लहर दौड़ गई और भीड़ ने तालियों एवं जयकारों से पीएम का समर्थन जताया। मोदी ने मंच पर मौजूद लोगों तथा जनता की ओर कई बार झुककर आभार प्रकट किया।
मंच पर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के बीच लगातार बातचीत होती रही और दोनों नेता भारी जनादेश से उत्साहित दिखाई दिए। चुनाव अभियान के दौरान भी पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को “भाई” कहकर संबोधित किया था और कहा था कि वे दोनों मिलकर बिहार की जनता, खासकर महिलाओं की उन्नति और सम्मान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। चुनावी सभाओं में पीएम का बिहारी अंदाज और गमछा लहराना विशेष रूप से लोकप्रिय हुआ था।
बिहार की जनता ने इस बार एनडीए को भारी बहुमत देकर सत्ता सौंपी है। शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, कुल 26 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नई सरकार में तीन महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है, साथ ही कई नए चेहरों को भी कैबिनेट में स्थान मिला है।
